दिल्ली के द्वारका इलाके में 6 नवम्बर को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ होटल के कमरे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने वारदात का विरोध करने पर पीड़िता को जमकर पीटा और वारदात के बाद हत्या के लिए उसका गला दबा दिया। आरोपी पीड़िता को मरा हुआ समझ कर कमरे का गेट बंद कर फरार हो गया। पीड़िता को होश आने पर उसने खुद मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची द्वारका साउथ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-7 में रहती है और इलाके में ही नौकरी करती है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि अंकित नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। अंकित ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 नवम्बर को मिलने के लिए बुलाया। पीड़िता के पहुंचने पर अंकित ने बताया कि रामफल चौक स्थित एक होटल में एक जानकार से नौकरी के संबंध में मुलाकात करनी है। जिसके बाद पीड़िता अंकित के साथ रामफल चौक स्थित ओयो होटल पहुंची। वहां आरोपी उसे कमरा नम्बर 202 में लेकर गया और जबरन शराब पीलाई। शराब के नशे में आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पिटाई की और लोहे के कड़े से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हत्या के लिए गला दबाया
गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपी ने पीड़िता की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़िता बेसुध हो गई। पीड़िता को मरा हुआ समझ कर आरोपी उसे होटल के कमरे में बंद कर फरार हो गया। होश में आने के बाद युवती ने होटल स्टाफ से मदद मांगी और गेट खोलने की गुजारिश की। लेकिन किसी ने युवती की मदद नहीं की और न ही कमरे का गेट खोला। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस अधिकारी के नंबर पर अपनी लॉकेशन भेजी जिसकी इसकी मदद से पुलिस पीड़िता तक पहुंची।
होटल स्टाफ ने पुलिस का विरोध किया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस होटल पहुंची तो होटल के स्टाफ ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। स्टाफ ने पुलिसकर्मियों का विरोध किया, जिसके बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस स्टाफ बुलाया गया और पीड़िता के कमरे तक पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के बाद पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
अवैध रूप से बना है होटल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस होटल में वारदात हुई है। वह ओयो होटल है और होटल चलाने के लिए मैजेमेंट के पास केवल 6 कमरों का लाइसेंस है। जबकि यहां 22 कमरे बने हुए थे। ऐसे में यहां 6 से ज्यादा कमरे अवैध है। पुलिस ने इस संबंध में भी कार्रवाई की है। इतना ही नहीं होटल स्टाफ ने आरोपी के आने व जाने का रिकार्ड भी नहीं रखा था।