महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में 4.93 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एमएसईडीसीएल के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
महाराष्ट्र प्रदेश बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के जनसंपर्क पदाधिकारी विजय दुदभाते ने बताया कि विरार थाने में बर्फ की एक फैक्टरी के चार निदेशकों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया। इस व्यक्ति ने उन्हें बिजली चोरी करने में मदद की थी।
भाषा के मुताबिक, अधिकारी ने बताया, ”एमएसईडीसीएल की एक टीम ने 30 अक्टूबर को परिसर का औचक निरीक्षण किया तथा वहां रिमोट कंट्रोल और अन्य उपकरण बरामद किए जिनका इस्तेमाल बिजली की चोरी के लिये किया जा रहा था ।”
उन्होंने बताया कि पिछले 59 महीनों में कंपनी ने 27,84,364 अतिरिक्त यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया, जिसका मूल्य 4,93,98,460 रुपये है। वहीं, विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।