मध्य प्रदेश में चार दिन के भीतर ट्रिपल ब्लाइंड मर्डर की दूसरी घटना रतलाम में हुई। रतलाम में पिता और दो बेटों को मारकर कुएं में फेंक दिया गया। इसके पहले दीपावली के दिन होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा स्थित बानापुरा में भी एक व्यापारी दंपति सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी।
बताया जाता है कि रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम देवरूड़ा में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई है। यहां पैंतीस साल के एक किसान लक्ष्मण मांगू भाभर की लाश उसके खेत के कुएं में मिली। उसके साथ लक्ष्मण के दो बेटों विशाल (13) और पुष्कर (8) की लाश भी मिली है। इनके शवों में रस्सी बंधी होने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि उनकी हत्या के बाद लाशों को कुएं में फेंका गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को परिजनों ने जमीनी विवाद के बारे में बताया है जिसके आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कुएं के पास मोटर रखी मिली
जानकारी के अनुसार किसान लक्ष्मण भाभर के खेत की मोटर जल गई थी। इसे ठीक कराने के लिए कुएं के पास ही उसे निकालकर रख दिया था। इसके बाद वह वहीं काम करने लगा। जब रात को वह नहीं पहुंचा तो परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तलाशना शुरू किया। कुएं के पास मोटर रखी दिखाई देने पर शंका हुई तो लोगों ने कुएं में उनकी तलाश शुरू की। उसमें तीनों के शव रस्सी से बंधे मिले तो पुलिस को सूचना दी गई।