गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में अपनी जड़ें जमानी शुरू कर दी हैं। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा में भी दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली, अच्छे स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक से लेकर बेरोजगारी भत्ता देने तक जैसे अनेक वादे किए।
दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि गोवा के अंदर हमारी सरकार बनेगी तो हम सबको बिजली फ्री देंगे। हमने यह सब दिल्ली में करके दिखाया है अब गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक-एक स्कूल खुलवाएंगे। दिल्ली में हमने मोहल्ला क्लीनिक खोला है, गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक क्लीनिक खोलेंगे। हम रोजगार देंगे, रोजगार देने में समय लगेगा, लेकिन जब तक रोजगार नहीं देते तब तक हर महीने 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे।
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति में इतना सुधार किया है कि अब निजी स्कूलों के छात्र भी वहां जाते हैं। हम गोवा के हर गांव में भी ऐसे ही स्कूल बनाएंगे
गोवा में आप की सरकार बनते ही छह महीने में शुरू होगा खनन
केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनते ही छह माह के अंदर खनन का काम दोबारा शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश में एकमात्र ईमानदार पार्टी है, इसलिए लोग ‘आप’ से जुड़ हो रहे हैं। गोवा में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या है। आप जिसे मतदान करते हैं, वह चुनाव के बाद अपना पक्ष बदल लेते हैं। गोवा में सिर्फ ‘आप’ ही ईमानदार सरकार दे सकती है। इस दौरान गोवा माइनिंग पीपुल्स फ्रंट (जीएमपीएफ) के नेता पुति गांवकर केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुए। गांवकर का ‘आप’ में स्वागत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गांवकर ‘आप’ में शामिल होने पर मैं उनका स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि उनके जैसा नेता ‘आप’ में शामिल हुए हैं। इससे पार्टी मजबूत होगी। खनन पर आधारित लोगों और गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है।
गौरतलब है कि गोवा में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने अरविंद केजरीवाल रविवार को गोवा के दौरे पर पहुंचे हैं। इससे पहले वह एक नवंबर को गोवा के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने राज्य की जनता से सत्ता में आने पर मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का वादा किया था।
बता दें कि 2022 में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव से पहले यह आम आदमी पार्टी का एक बड़ा कदम माना जा रहा है। गोवा में जड़ें जमाने के लिए 2017 में पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी ‘आप’ को 57,420 अर्थात 6.27 प्रतिशत वोट मिले थे, हालांकि सीट एक भी नहीं मिल सकी थी। गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं।