अक्टूबर 2021 में हुंडई वेन्यू जहां सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी रही, वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Kia Seltos सबसे ज्यादा बिकी है। यह साल में दूसरी बार है, जब किआ सेल्टोस ने बाकी सभी एसयूवी को पछाड़ दिया। बीते महीने सेल्टोस ने हुंडई क्रेटा को बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ा है और अक्टूबर 2020 के मुकाबले 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। क्रेटा की घट रही बिक्री का एक कारण सेमी-कंडक्टर की कमी भी बताई जा रही है।
अक्टूबर 2021 में किआ सेल्टोस की 10,488 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 8,900 यूनिट्स बिकी थीं। इसी तरह, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दूसरे पायदान पर रही हुंडई क्रेटा की अक्टूबर 2021 में 6,455 यूनिट्स बिक पाईं। अक्टूबर 2020 में क्रेटा की 14,023 यूनिट्स बिकी थीं, इस लिहाज से एसयूवी की बिक्री में 54 फीसदी की गिरावट हुई है। किआ सेल्टोस की कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
kia seltos suv
Kia Seltos की खासियत
किआ सेल्टोस एसयूवी 3 अलग-अलग इंजन ऑफ्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में आती है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इसके अलावा ये ऑटामेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध हैं। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल इंजन वेरिएंट 16 kmpl और डीजल वेरिएंट 21 kmpl तक का माइलेज देती है।