पलासी थाना क्षेत्र के दीपनगर बरपटिया बधार में गुरूवार की शाम दो दिनों से लापता वार्ड सदस्य प्रत्याशी जगदीश ठाकुर (55) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक पलासी थाना क्षेत्र के नकटाखुर्द पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 दीपनगर का रहने वाला था। वह निवर्तमान वार्ड सदस्य भी था।
घटना की सूचना पर पलासी थानेदार शिवपूजन कुमार व दारोगा शाहजहां खां सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे रोहित कुमार ठाकुर ने चुनावी रंजिश को लेकर पहले पिता का अपहरण फिर हत्या की आशंका जताते हुए तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नामजदों में दीपनगर गांव के महेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर व अवधेश ठाकुर शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि वार्ड सदस्य प्रत्याशी जगदीश ठाकुर चुनाव चिह्न प्रतीक लेने मंगलवार को पलासी प्रखंड मुख्यालय गये थे। इसके बाद वह नहीं लौटे। थानेदार शिवपूजन कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया गला व मुंह दबाकर हत्या किये जाने की आशंका प्रतीत हो रही है।
पुलिस ने नामजद महेश ठाकुर व दिनेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। इधर घटना की सूचना पर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार पलासी थाना पहुंचे। यहां उन्होंने दोनों नामजदों से गहन पूछताछ की। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
मृतक के पुत्र रोहित कुमार ठाकुर ने बताया कि उनके पिताजी जगदीश ठाकुर नकटाखुर्द पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 से वार्ड सदस्य प्रत्याशी के रूप में नामांकन दिया था। मंगलवार को वे चुनाव चिह्न लेने पलासी प्रखंड कार्यालय गये थे। बिलंब होने पर जब खोजबीन की तो कोई पता नहीं चला। इसके बाद घटना की सूचना पलासी थाना को दी।