पश्चिम चम्पारण के नौतन प्रखंड की दक्षिण तेल्हुआ पंचायत में जहरीली शराब से पिछले 36 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई। छह लोगों का इलाज जीएमसीएच समेत विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मौत का यह सिलसिला गुरुवार सुबह से शुरू हुआ। गुरुवार शाम तक नौ लोगों की मौत हो चुकी थी। शुक्रवार की शाम जीएमसीएच में भर्ती एक ग्रामीण की मौत के साथ मृतकों की संख्या 16 हो गई है। हालांकि प्रशासन ने 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
डीएम कुंदन कुमार व डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानेदार और चौकीदार से प्रोन्नति पाए दफादार को निलंबित कर दिया गया है। मामले में दोषी पाए जाने पर चौकीदार व दफादार पर भी एफआईआर करने का आदेश दिया गया है। जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल में 13 लोगों को लाया गया था। जिनमें से दो की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो चुकी थी। चार की मौत देर रात हुई। शुक्रवार की शाम एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं जीएमसीएच में दक्षिणी तेल्हुआ के 12 लोगों के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। मृतकों के पोस्टमार्टम के दौरान उनके खून, खाने की थैली में मौजूद पदार्थ, लीवर, किडनी व पेशाब की थैली को निकालकर सुरक्षित रखा गया है। न्यायालय के आदेश पर उसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
इधर, गांव में एक साथ इतनी मौतों से कोहराम मचा है। गांव में दिवाली की रात भी सन्नाटा पसरा रहा। मृतकों में दो चचेरे भाई व एक भतीजा भी शामिल है। ग्रामीणों के अनुसार दक्षिणी तेल्हुआ वार्ड नं. 4 के महाराज यादव (55), बच्चा यादव (40), वार्ड नं. 2 के जवाहीर सहनी (40), वार्ड नं. 3 के मुकेश पासवान (24), मंगनी राम (28), सिकंदर राम (40), धनीलाल राम (35), मदन राम (50), विकास राम उर्फ विकाऊ राम (22), रामप्रकाश राम (55), उमाशंकर साह (55), ठग पासवान (60), वृति टोला वार्ड नं. 10 के हनुमत सिंह (62), झखरा मनियारी के रमेश सहनी (40), बुधवलिया वार्ड नं. 11 के मो. हासिम खा (70) शामिल है। वहीं शुक्रवार की शाम जीएमसीएच में भर्ती झक्कड़ पासवान (64) ने दम तोड़ दिया।
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मो. हासिम खा के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ। जीएमसीएच से शव लेकर उनके परिजन चले गए। जबकि तीन मृतकों हनुमंत सिंह, उमाशंकर साह व रमेश सहनी के शव परिजनों ने पुलिस के पहुंचने के पहले ही जला दिया था। वहीं वार्ड नं. 4 के खेदारू यादव (70) के आंखों की रोशनी चली गयी है। उन्हें परिजन इलाज के लिए कही ले गए हुए हैं। विदित हो कि तीन माह पूर्व जिले के लौरिया व रामनगर थाना क्षेत्र के देवराज इलाके में जहरीली शराब के सेवन से 12 लोगों की मौत हुई थी और चार लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी।