बिहार में बेलगाम बदमाशों ने जहानाबाद शहर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। नगर थाने की पुलिस की सारी चौकसी और दावे को धता बताते हुए हथियारबंद अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया और बीच सड़क पर हीं एक आयुर्वेद डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। धनतेरस की रात करीब 12 बजे इस घटना के दौरान विरोध व बचाव करने पर डॉक्टर की पत्नी को भी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। पैर में गोली लगने से घायल उनकी पत्नी मीरा देवी को रात में ही प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मारे गए डॉक्टर सुनील कुमार मस्ताना (55 वर्ष ) शहर के काको मोड़ के मूल निवासी थे। निजामुद्दीनपुर मोहल्ला के रामानंद कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। घटना रामानंद कॉलोनी के समीप मुख्य सड़क पर हुई। एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय व नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण के अलावा एसपी दीपक रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की।
मोहल्ले के लोग घटना से काफी आक्रोशित थे। एसपी ने आक्रोशित लोगों से बातचीत की और अपराधियों को शीघ्र पकड़ने का भरोसा देकर शांत किया। उन्होंने एंबुलेंस मंगवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा। 12 दिनों के भीतर निजामुद्दीनपुर मुहल्ले में बीच सड़क पर हिंसा की दूसरी घटना से लोग दहशत में हैं। एसपी ने घटना को काफी गंभीरता से लिया है और एसडीपीओ एवं नगर थानाध्यक्ष के रवैये के प्रति भारी नाराजगी व्यक्त की है।
पूजा के लिए क्लीनिक जाते समय वारदात
घटना के संबंध में बताया गया है कि डॉक्टर का क्लीनिक शहर के काको मोड़ के समीप है। हर साल की भांति इस बार भी वे अपने भारतीय वैदिक कायाकल्प चिकित्सालय में धनतेरस की रात धन्वंतरी भगवान की पूजा करने के लिए घर से निकले थे। बताया गया है कि इसके पूर्व उनके बच्चे क्लीनिक में गए थे। जैसे ही डॉक्टर और उनकी पत्नी रामानंद कॉलोनी से निकलकर बीच सड़क पर आए, घात लगाए दो हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।
बदमाशों ने डॉक्टर की गर्दन पकड़ ली। हाथ में पूजा की बाल्टी लिए हुए उनकी पत्नी जब अपने पति का बचाव करते हुए विरोध किया तो एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर डॉक्टर के सिर में गोली मार दी। महिला को भी पैर में गोली मारी गई। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। जिस वक्त घटना हुई उस समय इलाके में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं थे, जबकि एसपी ने काको मोड़ से निजामुद्दीनपुर – अलगना मोड़ तक स्टैटिक बल और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया था।
शोर होने पर आसपास के लोग और परिजन पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंची। वारदात से लोग काफी उग्र थे। मोहल्ले के लोगों का कहना था कुछ ही दिनों पूर्व लूटपाट के दौरान पुलिस के जवान और निजामुद्दीनपुर मोहल्ला के हीं जगदीश कॉलोनी के निवासी विभूति शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह मामला अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि हिंसा की दूसरी घटना को बेखौफ अपराधियों ने अंजाम दिया। लोग इस घटना से और डरे- सहमे हैं।
आयुर्वेद चिकित्सक की हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए बुधवार की सुबह करीब 10 बजे गया से डॉग स्क्वायड की टीम जहानाबाद पहुंची थी। पटना से फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री ( एफ एस एल ) की टीम पहुंचकर घटनास्थल के आसपास से कुछ नमूने संग्रह किए। खोजी कुत्ता घटनास्थल से होते हुए रामानंद कॉलोनी के अंदर मोहल्ले तक गई। फिर एनएच पर आई। फ़िलहाल अभी कुछ भी पता नहीं चला है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।