Mihir Bhoj Statue Controversy : सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मुद्दे को लेकर दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में रविवार को गुर्जर समाज की महापंचायत हुई। इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों और राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने बड़ा फैसला लिया कि इस बार गुर्जर दीपावली नहीं मनाएंगे।
जानकारी के अनुसार, 22 सितंबर को मुख्यमंत्री ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया था। अनावरण की पटिका पर गुर्जर शब्द न लिखे होने के कारण लोग आक्रोशित हो गए थे। हालांकि, बाद में राज्यसभा सुरेंद्र नागर ने सम्राट मिहिर भोज के आगे गुर्जर शब्द को जोड़ दिया था। मगर इसके बाद भी समाज में आक्रोश व्याप्त है।
इसको लेकर रविवार को मिहिर भोज कॉलेज में महापंचायत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वाभिमान गुर्जर समिति के बैनर तले आयोजित महापंचायत में राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश आदि से लोग शामिल हुए। महांपचायत की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अंतराम तवर ने की। संयोजक रविंद्र भाटी रहे। महापंचायत को अवतार सिंह भड़ाना, रणवीर चंदीला, डॉ रूप सिंह, एडवोकेट रविंद्र भाटी आदि ने संबोधित किया।
महापंचायत में लिए गए 10 बड़े फैसले
1. पूरे देश का गुर्जर समाज इस बार दीपावली नहीं मनाएगा
2. मुख्यमंत्री समेत भाजपा के सभी नेताओं का सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार करेंगे
3. विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देकर अपमान का बदला लेंगे
4. समाज को जागरूक करने के लिए गुर्जर स्वाभिमान समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिले में सभा करेगी
5. राजस्थान में पांच प्रतिशत गुर्जर आरक्षण को केंद्र सरकार 9वीं अनुसूची में डाले
6. प्रत्येक गुर्जर गांवों में भाजपा नेताओं के आवागमन का विरोध
7. गुर्जर रेजीमेंट का गठन करेंगे
8. जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज रखा जाए
9. समाज के प्रत्येक गांव में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई जाए और शिक्षण संस्थानों का निर्माण कराया जाए
10. राव उमराव सिंह की बड़ी प्रतिमा कस्बे के चौराहे पर लगवाई जाए
स्थानीय लोगों की संख्या कम
महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मगर स्थानीय क्षेत्र के लोगों की संख्या काफी कम रही। महांपचायत की सूचना पर शनिवार रात को ही लोग दूर जनपद और प्रदेशों ने पहुंचने शुरू हो गए थे।
टेंट उखाड़ने का आरोप
आरोप था कि कॉलेज के मैदान में एक दिन पूर्व ही टेंट लगाया गया था, मगर पुलिस ने अनुमति न होने का हवाला देकर टेंट संचालक को हवालात में बंद कर दिया और टेंट को उखाड़ दिया।
”महापंचायत अनुमति के बाद आयोजित की गई थी। कोरोना गाइडलाइन का पालन हुआ है। शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से बनी रही।” -विशाल पांडे, एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा
शिलापट तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा
दनकौर कोतवाली में सांसद प्रतिनिधि ने भाजपा नेताओं के नाम के शिलापट तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। धनोरी रोड पर सांसद, विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर लगे शिलापट को तोड़ दिया था। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा ने दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
शिवपाल को महापंचायत में जाने से रोका
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव रविवार को दादरी पहुंचे। उनकी रथयात्रा दादरी होकर गुजरी। उन्होंने गुर्जर महापंचायत में जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने अनुमति न होने का हवाला देकर उन्हें रोक लिया। बाद में वह सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ जिला अध्यक्ष बब्बल भाटी भी थे।