यूपी गेट पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (एनएच-9) पर दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के बेरिकेडिंग को हटाया। हालांकि अभी भी एक्सप्रेस वे तीन में से एक लेन व एनएच-9 की दो में एक लेन से ही बेरीकेडिंग हटी है। अभी भी एक्सप्रेस वे के शेष भाग पर बेरिकेडिंग व सुरक्षा बल के दो अस्थाई कैंप बने हुए हैं।
सर्विस लेन पर तीन स्तरीय बेरिकेडिंग (कंक्रीट ढांचा) को नहीं हटाया गया है। वहीं दूसरी तरफ एक्सप्रेस वे वाली लेन पर किसानों का मंच, व एनएच-9 पर किसानों की झोपड़ी रखी है। किसान एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को जाने दे रहे हैं।
अब किसानों को संयुक्त किसान मोर्चा व भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के अगले आदेश का इंतजार है। जबकि भाकियू मीडिया की ओर से यूपी गेट पर यथास्थिति रहने दावा किया जा चुका है। एक्सप्रेस वे पूरी तरह से नहीं खुलने से दिल्ली आवागमन करने वालों की परेशानी बरकरार है।
आज और कल यहां से जाना मत: किसान
यूपी गेट पर रास्ता खुलने की जानकारी होने पर किसानों की हलचल बढ़नी शुरू हो गई है। शुक्रवार से ही यूपी गेट पर किसान पहुंचने शुरू हो थे। शनिवार सुबह तक किसानों की संख्या सामान्य ही है, लेकिन भाकियू के यूपी गेट पहुंचने की अपील का सकारात्मक रुख भी है। हालांकि की जो भी किसान यूपी गेट पहुंच रहे हैं। उनसे आज और कल यूपी गेट पर ही जमे रहने की अपील की जा रही है। किसान अपने-अपने कैंप के अलावा मंच के आस-पास दिल्ली चलने, आंदोलन को मजबूत करने की चर्चा करते नजर आये।