राजस्थान में उदयपुर जिले की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। यहां 5 लाख 11 हजार 455 वोटर अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ऐसे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जिन्होंने पोस्टल बैलेट के विकल्प का चयन नहीं किया है, उनके सुलभ मतदान के लिए आयोग ने तीसरी पंक्ति की व्यवस्था की है। इसके साथ ही, मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की मदद के लिए व्हील चेयर लगाई गईं हैं। जिन मतदान केन्दों पर दिव्यांग मतदाता रजिस्टर है वहां उन्हें घर से लाने और छोड़ने के लिए अतिरिक्त वाहन लगाए गए हैं। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजन के लिए स्पेशल बूथ बनाया गया है, जहां वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन उपचुनावों में दिव्यांगजनों के लिए यह अभिनव पहल की गई है।
14 हजार से ज्यादा वोटर की आयु 80 वर्ष से अधिक
उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 14 हजार 417 मतदाताओं और 4 हजार 567 दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार ये विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा में 8 हजार 321 मतदाता 80 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं और 2428 दिव्यांग मतदाता हैं। धरियावद में 6 हजार 96 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और 2 हजार 139 दिव्यांग मतदाता हैं। इसके साथ ही वल्लभनगर में 90 और धरियावद में 8 सर्विस मतदाता भी हैं।
64 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग
वल्लभनगर में 310 और धरियावद में 328, कुल 638 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 119 है। इनमें से 64 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है। वल्लभनगर विधानसभा के 31 और प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के 33 मतदान केंद्रों पर इस तकनीक के जरिए निगरानी की जा रही है। 29 संवेदनशील केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी हो रही है।
भारी पुलिस बल तैनात
स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4468 पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएपीएफ, एसएपीएफ की 11 कम्पनियों सहित राजकीय पुलिस और होमगार्ड तैनात हैं।
शाम 6 बजे तक मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई कोविड गाईडलाइन के अनुसरण में मतदान का समय बढ़ाकर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है। सभी मतदान कार्मिकों को हैंड ग्लव्ज, फेस मास्क व फेसशील्ड दी गई है। मतदाताओं को भी मतदान केन्द्रों पर हैंड ग्लव्ज और मास्क उपलब्ध करवाए हैं।
मतदान से संबंधी शिकायत यहां करें
मतदाता निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के लिए वोटर नियंत्रण कक्ष में फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। वल्लभनगर विधानसभा के मतदाता 0294-2414620 और धरियावद विधानसभा के मतदाता 01478-222333 पर फोन कर सकते हैं। हैल्प लाइन नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
ये है दोनों सीटों पर वोटर की संख्या
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 53 हजार 831 मतदाता हैं जिनमें से 1 लाख 29 हजार 91 पुरूष और 1 लाख 24 हजार 740 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 624 मतदाताओं में 1 लाख 29 हजार 996 पुरूष और 1 लाख 27 हजार 624 महिला मतदाता हैं। कुल मिलाकर दोनों विधानसभा में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाताओं में 2 लाख 59 हजार 87 पुरूष और 2 लाख 52 हजार 364 महिला मतदाता शामिल हैं।