हरहुआ के वाजिदपुर चौराहे पर शुक्रवार को ट्रक और यात्रियों से भरी बस की टक्कर में दर्जनों लोग घायल हो गए। सुबह करीब 8:30 बजे नवउद्घाटित रिंग रोड फेज 2 की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चौराहे पर बाबतपुर की ओर जा रही बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि बस बाईं ओर करवट हो गई। दूसरी तरफ खम्भा ना होता और बस पलट जाती। ऐसे में बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। आसपास के लोगों नें बस में बैठी घायल दो दर्जन सवारियों को तुरन्त विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में भेजा। अस्पताल में 10 लोग भर्ती किये गये हैं और अन्य को मरहमपट्टी कर छोड़ दिया गया। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों नें जिला पंचायत सदस्य मूलचन्द यादव के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि रिंगरोड से आते समय फोरलेन का चौराहा पता ही नहीं चलता और ट्रक तेज रफ्तार से चले आते हैं। और तो और 10 बजे के बाद इस व्यस्ततम चौराहे पर ड्यूटी करने आये पुलिस कर्मी मैजिक वालों से वसूली और लगने वाले ठेलों के पास बैठ कर गप्पे मरते नजर आते हैं। दो दिनों पहले भी एक मैजिक नें स्कूल बस में धक्का मार दिया था संयोग से स्कूल बस खाली थी और टक्कर में मामूली रही। सड़क जाम की सूचना पर सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन ने आकर लोगों को समझा कर जाम को हटवाया।