कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। दो टीके के बाद बूस्टर शॉट को लेकर एक्सपर्ट्स की राय बंटी हुई है। कई एक्सपर्ट्स ने बूस्टर शॉट की वकालत की है तो कई अभी इस पर बातचीत करना चाहते हैं। इस सबके बीच दक्षिण अफ्रीका सरकार ने कोविड बूस्टर शॉट देने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने कहा है कि नवंबर महीने से हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर शॉट देना शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार टीकाकरण दर को बेहतर करने को लेकर भी योजना बना रही है।
दक्षिण अफ्रीकी स्वास्थ्य विभाग के उप महानिदेशक निकोलस क्रिस्प ने कहा है कि इस साल की शुरुआत में जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन का टीका लेने वाले लगभग 5 लाख लोगों को बूस्टर दी जाएगी। खुराक 8 नवंबर से उपलब्ध होगी।
अफ्रीका में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के अभियान जारी हैं। फास्ट फूड प्रोवाइडर नंदो ग्रुप नवंबर में नगरपालिका चुनावों के दिन देश के सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले वैक्सीनेशन सेंटर को 25 लाख रूपये देने का ऐलान किया है।
स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि सरकार 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली वैक्सीन लेने पर 525 रुपये का टीका देने की भी योजना बना रही है।