मध्य प्रदेश में चार अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में गुरुवार को दस लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर एक कार ट्रक में घुसने से चार लोग मारे गए तो इंदौर में बस पलटने से तीन की मौत हो गई। जबलपुर-पनागर हाइवे पर जननी एक्सप्रेस-ट्रक एक्सीडेंट में तीन की जान चली गई तो बड़वानी में भी एक व्यक्ति एक्सीडेंट में असमय मर गया।
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सीमा पर शिरपुर के पास बिजासानी घाटी पर एक कार अनियंत्रित हो गई जिससे उसने कई गाड़ियों को टक्कर मारी और ट्रक में घु गई। इससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबरदस्त एक्सीडेंट में कार चकनाचूर हो गई। इधर, इंदौर में नासिक से इंदौर आ रही सिटी लिंक बस पलट गई। हादसा सुबह जानापाव कुटी ब्रिज के पास हुआ जिसमें चालक के नशे में गाड़ी चलाने की आशंका जताई जा रही है। चालक व हेल्पर की मौत हो गई है।
जबलपुर-पनागर हाइवे पर जननी एक्सप्रेस एक्सीडेंट
इधर, जबलपुर-पनागर हाइवे के पास रुद्राक्ष रेस्टोरेंट के सामने जननी एक्सप्रेस और ट्रक के बीच एक्सीडेंट की घटना हुई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। वहीं, बड़वानी में बस चालक ने मासूम को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में बस चालक की लापरवाही सामने आई है।