महाराष्ट्र के मुंबई में बेस्ट बस और डंपर ट्रक की टक्कर हो गई। यह हादसा मुंबई के दादर इलाके में हुआ। बुधवार को सुबह हुए इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हो गए। घायलों में शामिल बस के ड्राइवर और कंडक्टर समेत 5 लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। मुंबई में सुबह हुए इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर एक डंपर ट्रक धीमी गति से आ रही थी। ट्रक के ठीक बगल में एक लाल रंग की कार भी उसी दिशा में आगे बढ़ती नजर आ रही है। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक बस अचानक ट्रक से टकरा जाती है। हादसे के दौरान कुछ लोग सड़क किनारे खड़े भी नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह ट्रक और कार सिग्नल के पास खड़े थे। पीछे से आ रही एक बस के ड्राइवर ने अचानक बस से संतुलन खो दिया जिसकी वजह से दोनों की टक्कर हो गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल बस के ड्राइवर का नाम राजेंद्र और कंडक्टर का नाम काशीराम धुरी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 7 बजे दादर के टीटी सर्किल के पास हुआ है। हादसे में जो अन्य लोग घायल हुए हैं उनमें 52 साल के ताहिर हुसैन, 36 साल की रुपाली गायकवाड़, 50 साल के सुल्तान, 16 साल की श्रावणी साल्के, 17 साल की वैदेही बामणी और 52 साल के मंसूर शामिल हैं। बस के ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा ताहिर, रुपाली और सुल्तान की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।