राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों के लिए आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित निगम को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने फैसला किया है कि डेंगू से दिल्ली को बचाने के लिए 27 अक्तूबर से पूरी दिल्ली में फॉगिंग अभियान शुरू करेगी। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में अबतक सिर्फ पांच से सात फीसदी इलाकों में ही फॉगिंग हो रही है। डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए हमने फॉगिंग अभियान चलाने का फैसला किया है।
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी के सभी 62 विधायक के अलावा सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड के मोहल्ला स्तर पर फॉगिंग अभियान चलाएंगे, जिससे डेंगू के बढ़ते मामलों को कम किया जा सके। उन्होंने निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में डेंगू फैलाने की साजिश रच रही है।
यही वजह है कि मलेरिया और अन्य जिम्मेदार अधिकारी एक बार भी किसी के घर चेकिंग करने नहीं गए हैं। उन्हें अब तक कम से कम 10 बार कॉलोनी घरों में मलेरिया, डेंगू की जांच के जाना चाहिए था। भारद्वाज ने कहा कि इस सीजन में हर साल मलेरिया-डेंगू-चिकनगूनिया फैलने का खतरा होता है।
नगर निगम की जिम्मेदारी होती है कि वह घरों में पानी तो नहीं जमा है इसकी जांच करे। फॉगिंग की जाए, मगर एक साजिश के तहत दिल्ली को डेंगू के नाम पर बदनाम करने के लिए निगम में बैठे भाजपा नेता चुप बैठे हैं। निगम की ओर से डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए किसी दवाई का छिड़काव नहीं किया गया है। न ही ब्रीडिंग चेक की गई है।
आम आदमी पार्टी अब एक-एक मोहल्ले-गली की जिम्मेदारी लेकर फॉगिंग अभियान चलाएगी। जनता, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, एनजीओ और सभी गैर सरकारी संस्थाओं से अपील करेंगे कि वह भी इस महाअभियान में साथ दें।