राजस्थान के बाड़मेर में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक दोस्त की बेटी को एडमिशन दिलाने के बाद यह लौट रहे थे। लौटते समय ही पचपदरा क्षेत्र में कार की अन्य वाहन से टक्कर हो जाने से दोनों की मौत हो गई।
टक्कर के बाद कार में फंस गए थे दोनों
पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी निवासी पेमाराम को अपनी बेटी का जयपुर कॉलेज में एडमिशन कराना था। इसके लिए वो अपने दोस्त किशनाराम को साथ लेकर गया था। देर रात करीब तीन बजे पचपदरा बाईपास पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला ड्राइवर वहां से भाग गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार दोनों दोस्त उसमें फंस गए।
अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ दिया दम
सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और एंबुलेंस से दोनों दोस्तों को बालोतरा अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा के मुताबिक हादसे में पीपराली गुड़ामालानी निवासी पेमाराम (40), किशनाराम (32) की मौत हो गई। किशनाराम ग्राम रोजगार सहायक पद पर पीपराली ग्राम पंचायत में कार्यरत था। दोनों के शव को बालोतरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।