गाजियाबाद में शहर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी मोड़ पर स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट के पीछे बने एक केमिकल के गोदाम में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और सूचना मिलने पर शहर कोतवाली के दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग को बड़ी होते देखते हुए साहिबाबाद और वैशाली से भी दमकल की गाड़ियां मंगानी पड़ीं।
दमकल कर्मियों ने साढ़े तीन घंटे में कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाते समय एक दमकल कर्मी भी झुलस गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
शनिवार तड़के करीब 3 बजकर 47 मिनट पर कोतवाली क्षेत्र में चौधरी मोड़ के पास बीकानेर रेस्टोरेंट के पीछे अम्बेडकर रोड पर शुभी इंटरनेशनल के नाम से केमिकल का गोदाम है। गोदाम में सोडा, कास्टिक सोडा व ब्लीचिंग पाउडर आदि रखे हुए थे। बताया गया है कि गोदाम भवन के बेसमेंट में था और उसका ताला लगा हुआ था। गोदाम में अचानक आग लग गई और इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में केमिकल रखा होने के चलते आग तेजी से फैल गई और उसने थोड़ी ही देर में पूरा गोदाम अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की सूचना मिलने पर कोतवाली दमकल विभाग से दमकल कर्मी दो गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और खिड़कियों के रास्ते आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद साहिबाबाद और वैशाली दमकल विभाग से भी कई गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। दमकल कर्मियों ने आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से करीब आग पर 3:30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी महमूद अहमद खान का दाहिना पैर घुटने के नीचे केमिकल की चपेट में आने से झुलस गया। पुलिस ने बताया कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।