उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर गुरुवार की रात दो बसों में आमने-सामने की टक्कर के पास भीषण जाम लग गया। हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन जाम ने लोगों को परेशान कर दिया। सात किलोमीटर का सफर तय करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग गया। रोजाना हाजीपुर और पटना के बीच आने-जाने वाले यात्री कराह उठे। घटना की सूचना पर गंगाब्रिज थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और गाड़ियों को आगे बढ़वाकर किसी तरह जाम छुड़वाया। इसके बाद भी पूरी तरह जाम नहीं खत्म हुआ और वाहन धीमी गति से ही पार होते रहे।
बताया जाता है कि ओवरटेक के चक्कर में महात्मा गांधी सेतु के पाया नम्बर 35 पर दो बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मामूली रूप से एक- दो लोगों को चोट लगने की बात बताई गई है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि हादसे के बाद गंगाब्रिज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे हैं और दोनों वाहनों को आगे की तरफ निकाल दिया गया है। थानाध्यक्ष ने किसी के घायल होने की सूचना नहीं दी है, लेकिन इस हादसे के बाद सेतु के एक ही लेन पर वाहनों के आवागमन के कारण भारी जाम लग गया था।
सेतु के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। दो घंटे तक जाम में यात्री फंसे रहे। महात्मा गांधी सेतु पर जाम में फंसे एक यात्री ने बताया कि जाम के कारण कई लोगों की ट्रेन और फ्लाइट छूट गई है। दो घंटे से जाम लगा हुआ है, लेकिन कोई पुलिस अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक गांधी सेतु पर वाहनों की कतार दिखी, वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे।