ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर क्षेत्र की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी स्थित विला में एक ट्रांसपोर्टर की बेटी पिंकी की हत्या के मामले के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। आरोपी पिंकी की चचेरी भाभी का भाई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में रखे गहने, स्कूटी और युवती का मोबाइल फोन लूटकर ले गया था। हत्यारोपी की तस्वीर सोसाइटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट विला सोसाइटी में बुधवार रात को पिंकी नामक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती की हत्या के आरोपी चमन चौहान उर्फ अर्जुन को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस कत्ल में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने के लिए आरोपी को लेकर जा रही थी, तभी वह एक दारोगा की पिस्तौल छीनकर गोलियां चलाते हुए भागने लगा। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चमन पर गोली चलाई जो उसके पैर में लगी है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने लूट के गहने, स्कूटी, मोबाइल फोन आदि गुरुवार को ही बरामद कर लिए थे। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी युवती से शादी करना चाहता था।
जानकारी के अनुसार, नोएडा के छालेरा गांव निवासी ट्रांसपोर्टर कालू सिंह ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। ट्रांसपोर्टर कालू सिंह और उनकी पत्नी बुधवार को किसी काम से अपने गांव छलेरा गए थे। घर में उनकी 28 वर्षीय बेटी पिंकी चौहान अकेली थी। बुधवार की दोपहर में पिंकी की चचेरी भाभी का भाई घर पहुंचा। पुलिस का दावा है कि उसने युवती की हत्या की और उसका मोबाइल, स्कूटी और घर में रखे गहने लेकर भाग गया। देर रात कालू सिंह और उनकी पत्नी घर पहुंचे तो बेटी पिंकी का खून से लथपथ शव देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सोसाइटी के गेट पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। फुटेज में परिजनों ने आरोपी की पहचान युवती की चचेरी भाभी के भाई के रूप में की। इसके बाद पुलिस तुरंत हत्यारोपी के घर पहुंची और मृतका की स्कूटी, मोबाइल और घर से लूटे गए गहने बरामद कर लिए। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी घर से फरार हो गया था।
प्रेम प्रसंग को लेकर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, रिश्तेदारी की वजह से मुलाकात होने पर युवती और आरोपी के बीच अच्छी दोस्ती भी थी। इसके चलते पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर भी मामले की जांच कर रही है।
दो घंटे तक घर में रहा आरोपी
पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हत्यारोपी ने बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे सोसाइटी में प्रवेश किया था। उसके बाद वह करीब 3:30 बजे वापस सोसाइटी से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया। फुटेज के मुताबिक, हत्यारोपी करीब दो घंटे तक घर में रहा था। इसी बीच उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और लूटपाट की।
युवती के रिश्ते की बात चलने से परेशान था
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि परिवार के लोग पिंकी का रिश्ता करने की बात कर रहे थे। यह बात हत्यारोपी को पता चल गई। आशंका है कि इसी बात से नाराज होकर हत्यारोपी युवती के पास पहुंचा और उसकी हत्या कर दी। हत्यारोपी ने घर में डकैती का रूप देने के लिए ज्वैलरी गायब की, जिससे की किसी को उसके ऊपर शक ना हो और लगे की लूटपाट का विरोध करने पर हत्या की गई। हत्यारोपी ने धारदार हथियार से गला रेत कर युवती की हत्या की थी।