आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक से कर्ज लेकर उसके दुरुपयोग के मामले में कंपनी के दो निदेशकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंपनी की निदेशक नीरा राडिया को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर राजीव कुमार शर्मा ने नयति हेल्थकेयर की होल्डिंग कंपनी नारायणी इन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद बीते साल चार नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी। पीड़ित ने बताया कि कंपनी की निदेशक या प्रमोटर नीरा राडिया, उनकी बहन करुणा मेनन, यतीश और सतीश और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
नयति हेल्थ केयर अस्पताल प्रबंधन से जुड़ी है, जिसमें पीड़ित उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक हैं। पीड़ित ने बताया कि कंपनी ने यस बैंक से 300 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। आरोप है कि इसमें से 200 करोड़ रुपये अवैध तौर पर निर्माण कंपनी के बैंक खाते में जमा कराए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को यतीश, सतीश के अलावा निर्माण कंपनी के कर्मचारी राहुल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए नीरा राडिया और उनकी बहन को सोमवार को नोटिस दिया है। बताया जाता है कि नोटिस मंगलवार को उन्हें मिला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंपनी में दोनों महिलाओं की भूमिका की जांच की जाएगी और इस बाबत उनसे सवाल पूछे जाएंगे।