अपने अजीबोगरीब कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बिहार पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। बेगूसराय पुलिस ने 7 से 9 साल उम्र के 4 बच्चों को गुनाहगार बना दिया है। पुलिस के मुताबिक इन बच्चों से शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को खतरा उत्पन्न हो गया है। इसलिए इन्हें बेगूसराय के एसडीएम कोर्ट में हाजिर होकर चुनाव में बलवा और उपद्रव नहीं फैलाने का बांड भरना पड़ा। चारों बच्चे चौथी और पांचवी क्लास के छात्र हैं। पुलिस ने इन्हें सीआरपीसी की धारा 107 के तहत आरोपी बना दिया है।
हैरत में पड़ गये एसडीएम
बेगूसराय पुलिस की इस करतूत से लोग हैरत में हैं। मंगलवार को जब यह चारों बच्चे बेगूसराय एसडीएम की अदालत में अपना बांड भरने पहुंचे तो वहां मौजूद सारे लोग सन्न रह गए। मौजूद सभी लोग पुलिस पर नाराजगी जताने लगे।
थानाध्यक्ष को शोकॉज
नाबालिक बच्चों के अधिवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि ये बच्चे मुफस्सिल थाना इलाके के रजौरा गांव के निवासी हैं। अधिवक्ता ने कहा कि एसडीएम रामानुज सिंह ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है। इसके साथ उन्होंने मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को शोकॉज भी किया है। इनमें से दो बच्चे किसान के बेटे हैं। पुलिस ने स्थल जांच किए बगैर किसी के बहकावे में आकर इन बच्चों का नाम उपद्रवियों को सूची में डाल दिया।
बोलने से बचते रहे एसपी, डीआईजी ने मामले को बताया गंभीर
इस मामले में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने मामले की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने आगे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इधर, बेगूसराय रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने मुफस्सिल थानेदार को निर्देश दिया है कि बच्चों का आधार कार्ड और स्कूल आई कार्ड प्राप्त कर मामले की जांच की जाए। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इन बच्चों का नाम सूची से निकाल दिया जाएगा।
ऐसा पहली बार नही
हालांकि बिहार में यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने छोटे बच्चों को बड़े अपराध का अभियुक्त बना दिया हो। इससे पहले औरंगाबाद में पहली कक्षा में पढ़ने वाले एक 6 साल के बच्चे को भी सीआरपीसी 107 का एक्यूज्ड बना दिया था। तब उस बच्चे को 20 हज़ार रुपए का बांड भरने का आदेश भी जारी कर दिया गया था। 13 अक्टूबर 2020 को दरभंगा में भी पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया था जब चौथी कक्षा के बच्चे को विधानसभा चुनाव के दौरान सीआरपीसी 107 का आरोपी बनाया गया था।