लखीसराय में फ्लिपकार्ट के ऑफिस से 16.76 लाख की चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी हुए 16 लाख 76 हजार रूपए भी बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट (इंस्टाकार्ट) कंपनी का डीवीआर बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें कंपनी के कर्मी और मैनेजर शामिल हैं। इनमें दो पूर्व कर्मी हैं और दो वर्तमान में कंपनी में मैनेजर के पद कार्य कर रहे थे। उन्हे ब्रांच में मोटी रकम होने की जानकारी थी।
एसपी ने बनाई थी टीम
घटना के संबंध में एसपी सुशील कुमार ने कहा कि पुलिस लाइन के पास मुख्य सड़क पर रहे फ्लिपकार्ट (इंस्टाकार्ट सर्विस लिमिटेड) लखीसराय का ब्रांच ऑफिस है। शाखा के सुरक्षा प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने कबैया थाना को बताया कि उनके कार्यालय के तिजोरी से 16 लाख 76 हजार की चोरी कर ली गयी है। चोरों ने कंपनी का इंटरनेट डीवीआर की भी चोरी कर ली। चोरी की इस बड़ी वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस हड़कत में आ गयी। कांड के उद्भेदन के लिए एसपी ने टीम गठित की जिसमें एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में कबैया थाना राजीव कुमार, हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, रामगढ़ थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार, प्रशिक्षु एसआई अनामिका कुमारी के साथ पूरी तकनीकी टीम को लगाया गया।
इन कर्मियों ने मिलकर चुराए रूपए
जांच के क्रम में पुलिस ने पाया कि तिजोरी तोड़ने में किसी औजार का उपयोग नहीं किया गया है। इससे पुलिस को आशंका हुई कि घटना में कंपनी से जुड़े लोग ही शामिल है। इसके बाद कर्मियों से हुई पूछताछ एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने कंपनी के पूर्व मैनेजर सुजीत कुमार को नालंदा से उठा लिया। सुजीत नालंदा जिला के बड़गांव बेगमपुर के विनोद कुमार सिंह का पुत्र है। इसके अलावे कंपनी के पूर्व एरिया मैनेजर मुंगेर जिला के तारापुर के मो वली आलम का पुत्र अफरोज को उठाया गया। इन दोनो की निशानदेही पर वर्तमान एरिया मैनेजर मिहिर कुमार को उठाया गया। मिहिर पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के माकलतले निवासी गीतानाथ मिश्रा का पुत्र है। उसके बाद लखीसराय से हब मैनेजर अजय कुमार को उठाया गया। अजय हसनपुर निवासी रामचंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र है। इनसब से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पूर्व मैनेजर सुजीत कुमार के घर से चोरी की राशि 16.76 लाख रुपए और इंटरनेट का डीवीआर बरामद किया गया।
जमीन के नीचे गाड़ रखे थे रुपए
फ्लिपकार्ट कंपनी के लखीसराय शाखा में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद शातिर अपराधियों ने रुपए को छिपाने का पुख्ता इंतजाम कर रखा था। नालंदा जिला के बड़गांव बेगमपुर निवासी सुजीत कुमार ने चोरी कर लाए गए रुपए को घर के अंदर जमीन के नीचे छिपा रखा था। प्लास्टिक के बोरी में रुपए को रखने के बाद उसने उसे अच्छी तरह से पैक कर दिया ताकि उसके अंदर जमीन का नमी नहीं जा सके। इसके बाद उसने घर के आंगन के किनारे गढ्ढे खोदकर रुपये भरे बोरी को जमीन के अंदर गाड़कर ईंट एवं सीमेंट से जाम कर दिया ताकि किसी को शक नहीं हो। जहां रुपए को छिपाया गया था उसी के पास से घर की नाली निकलती है। नाले से हमेशा पानी का बहाव होता था। संजीत ने उस जगह का चयन इसलिए किया गया ताकि आसपास का जमीन गीला होने पर किसी को शक नहीं हो।
सुजीत है मास्टमाइंड
अगर सुजीत पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ता तो आसानी से चोरी हुए रूपए बरामद नहीं हो पाता। घटना का मास्टर माइंड पूर्व मैनेजर सुजीत को ही माना जा रहा है। अगर चोरी की घटना में सलिप्त अन्य अपराधी पुलिस की पकड़ में भी आ जाते तो बिना सुजीत के गिरफ्तार हुए पुलिस के लिए रूपए बरामद करना आसान नहीं होता। हालांकि फ्लिपकार्ट कंपनी के पूर्व मैनेजर सहित सभी की होशियारी काम नहीं आई और अपराधियों के फरार होने से पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया।