हरियाणा के करनाल जिले में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक ट्रक द्वारा सड़क किनारे खड़े फसल कटाई में इस्तेमाल होने कंबाइन हार्वेस्टर को टक्कर मारने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
करनाल के सदर पुलिस थाने के एसएचओ तरसेम चंद ने बताया कि शनिवार रात सिरसी गांव में करनाल-कैथल राजमार्ग पर एक ट्रक ने कंबाइन हार्वेस्टर को टक्कर मार दी, जिसमें कुछ लोग सवार थे।
एसएचओ ने इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सभी मृतकों और घायलों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार को हुई। ट्रैक्टर मंसूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ढोला पुल के समीप एक ट्रक से टकराया और फिर पलट गया। मृतक की पहचान पवन कुमार (55) के रूप में हुई है। वहीं घायल योगेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।