भारतीय बाजार में भले ही हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी हो, लेकिन विदेशी बाजारों में Bajaj और TVS की बाइक्स सबसे ज्यादा खरीदी जा रही हैं। अगस्त 2021 में कुल 3,70,822 दोपहिया वाहन एक्सपोर्ट किए हैं, जो पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 37.33 फीसदी ज्यादा है। लिस्ट में Bajaj Boxer सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला मॉडल रही है। बाइक को भारतीय बाजार में भी लाया गया था, लेकिन इसे 2011-12 में बंद कर दिया गया।
1 लाख से ज्यादा हुई एक्सपोर्ट
इंटरनेशनल मार्केट्स में बजाज बॉक्सर सबसे लोकप्रिय मेड इन इंडिया टू-व्हीलर बनी हुई है। अगस्त 2021 में Bajaj Boxer की कुल 1,05,594 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया था। जबकि पिछले साल अगस्त में इसकी 96,242 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई थी। ऐसे में इस बाइक ने 9.72% की सालाना ग्रोथ की है। कुल एक्सपोर्ट में इसकी हिस्सेदारी 28.48% रही है।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS Star City 125 रही है, जिसकी अगस्त में 68,860 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया। पिछले साल अगस्त में एक्सपोर्ट की गई 42,400 यूनिट्स की तुलना में इसकी सालाना ग्रोथ 62.41 प्रतिशत है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही है, जिसकी अगस्त में 34,243 यूनिट्स को एक्सपोर्ट की गई है। पिछले साल अगस्त में एक्सपोर्ट की गई 28,628 यूनिट्स की तुलना में इसकी सालाना ग्रोथ 19.61 फीसदी रही है।
Bajaj City ने की 121 की ग्रोथ
चौथे नंबर पर बजाज सीटी रही है, जिसने सालाना आधार पर 121 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की है। अगस्त 2021 में बजाज सीटी की 17,670 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया। जबकि पिछले साल अगस्त में इसकी 7,968 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई थी। TVS Apache अगस्त में 14,161 यूनिट्स के साथ एक्सपोर्ट में पांचवें पायदान पर रही है। पिछले साल अगस्त में एक्सपोर्ट की गई 6,610 यूनिट्स की तुलना में सालाना ग्रोथ 114.24 फीसदी है।