तिकुनिया कांड में पुलिस की विवेचना दिशा पकड़कर तेज हो चली है। पुलिस न सिर्फ गवाहों से केस मजबूत कर रही है, बल्कि इलेक्ट्रानिक सुबूतों पर भी काम कर रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने 39 वीडियो साक्ष्य एकत्र किए हैं। इनमें घटनास्थल के वीडियो से लेकर सीसीटीवी फुटेज भी शामिल हैं। पुलिस अभी भी इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के संकलन में तेजी से लगी है। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल की अगुवाई में बनी जांच कमेटी हर बिंदु पर जांच करने में जुटी है। एक-एक कड़ी जोड़ी जा रही है। मौके पर मिले साक्ष्यों को अलग-अलग सूचीबद्ध किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, गवाहों के बयान और फॉरेंसिक/बैलिस्टिक जांच रिपोर्ट का अलग-अलग मिलान किया जा रहा है। इन साक्ष्यों का मिलान आरोपियों के दर्ज बयानों से कराया जा रहा है। जांच कमेटी ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद साक्ष्य संकलन का काम तेज कर दिया था। वायरल वीडियो के अलावा भी जांच कमेटी ने लोगों से वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराने की अपील की। नंबर जारी किए गए और पहचान गुप्त रखने का वादा किया गया। इसका असर हुआ। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पेट्रोल पंप, राइस मिल के वीडियो फुटेज लिए। यही नहीं, केंद्रीय मंत्री के गांव तक की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को एकत्र किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन वीडियो साक्ष्य से बहुत कुछ सामने आने लगा था। इसके बाद पुलिस ने दंगल में कार्यक्रम स्थल की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले से पूछताछ की। हालांकि अभी पुलिस इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है। इसके अलावा सीडीआर के जरिए भी पुलिस ने साक्ष्य संकलन के लिए काम किया। मोबाइलों की लोकेशन को भी एक मजबूत आधार बनाया। इसके बाद गवाही भी दर्ज की। सूत्र बताते हैं कि जांच कमेटी ने सभी सभी आरोपियों से एक ही किस्म के सवाल अलग-अलग पूछे। उनके जवाबों और बयानों का मिलान किया। पुलिस ने जांच के दौरान वैज्ञानिक आधार पर साक्ष्य संकलन किया है। कई मामलों में लैब की मदद भी ली गई है। पुलिस मौके के अन्य गवाहों से भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस जांच कमेटी हर वीडियो का संज्ञान ले रही है, जो उस कांड से जुड़ा बताया जा रहा। भले ही वह किसी पक्ष के द्वारा जारी किया गया हो।
कब क्या हुआ
03 अक्तूबर: तिकुनिया कांड हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई
04 अक्तूबर: राकेश टिकैत पहुंचे, मारे गए किसानों का शाम को पोस्टमार्टम हुआ
05 अक्तूबर: एक किसान गुरविंदर का बहराइच में दोबारा पोस्टमार्टम
06 अक्तूबर: सभी किसानों का अंतिम संस्कार किया गया
07 अक्तूबर: आरोपी लवकुश राना व आशीष पांडे पूछताछ के बाद गिरफ्तार
07 अक्तूबर: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष को पहली नोटिस जारी
08 अक्तूबर: आशीष मिश्रा को दूसरी नोटिस जारी की गई
09 अक्तूबर: आशीष हाजिर, रात 11:50 पर गिरफ्तारी का ऐलान
11 अक्तूबर: पुलिस ने रिमांड मांगी। आशीष को कोर्ट ने 12 से 15 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड में भेजा
12 अक्तूबर: किसानों की तिकुनिया में अंतिम अरदास। आशीष पुलिस रिमांड में
12 अक्तूबर: अंकित दास का ड्राइवर शेखर भारती गिरफ्तार, अंकित दास, लतीफ की सरेंडर अर्जी
13 अक्तूबर: अंकित दास और लतीफ गिरफ्तार, पुलिस ने रिमांड मांगी
13 अक्तूबर: अंकित, लतीफ, शेखर की 14 से 17 अक्तूबर तक की पुलिस रिमांड मंजूर
14 अक्तूबर: अंकित दास समेत तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर। क्राइम सीन का रीक्रएशन हुआ।
14 अक्तूबर: शाम सात बजे आशीष को पुलिस रिमांड से जेल भेजा गया