उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार जीजा-साले समेत तीन लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। घायल 44 वर्षीय भूपेंद्र शर्मा, उनके साले लालबाबू और 25 वर्षीय सौरव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सौरव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक 70 वर्षीय काशीराम को गिरफ्तार कर लिया है।
घायल भूपेंद्र शर्मा ज्योति नगर के पूर्वी कमल विहार इलाके में रहते हैं। वह निजी कंपनी में काम करते हैं। भूपेंद्र के अनुसार, गुरुवार को वह अपने साले लालबाबू की बाइक से जा रहे थे। जब दोनों दुर्गापुरी चौक के पास पहुंचे। तभी एक तेज रफ्तार कार आई और उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े युवक को कुचल दिया। इसके बाद कार आगे डिवाडर से टकराकर रुक गई। भूपेंद्र, लालबाबू और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बाद में मृतक युवक की पहचान सौरव के रूप में हुई। सौरव एक कॉल सेंटर में काम करता था। उसकी मां की मौत हो चुकी है और उसके पिता काफी समय पहले उन्हें छोड़कर चले गये थे। वह ज्योति नगर में अपने मामा नरेश के पास रहता था। वहीं घायल भूपेंद्र और लालबाबू का उपचार चल रहा है। पुलिस ने भूपेंद्र के बयान पर केस दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया है और चालक काशीराम को गिरफ्तार कर लिया है।