महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। उद्धव सरकार ने बुधवार को राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए 10000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है। उद्धव कैबिनेट ने मंगलवार के राहत पैकेज का ऐलान करते हुए कहा है कि कृषि के लिए 10000 रुपए प्रति हेक्टेयर, बागवानी के लिए 15000 रुपए प्रति हेक्टेयर और बारहमासी फसलों के लिए 25000 रुपए प्रति हेक्टेयर की सहायता राशि देने का ऐलान किया।
सरकार ने कहा है कि सहायता राशि 2 हेक्टेयर की सीमा तक ही प्रदान की जाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में किसानों की सहायता के लिए 10000 करोड़ रुपए सहायता दी थी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पिछले हफ्ते कहा था कि मराठवाड़ा क्षेत्र के किसानों को ज्यादा बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार उनकी मदद करेगी।
अकेल मराठवाड़ा में 4000 करोड़ के नुकसान का अनुमान
पवार ने कहा था कि अकेले मराठवाड़ा इलाके में फसलों एवं अन्य क्षेत्र में करीब 4000 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ है। मराठवाड़ा क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर एक बैठक करने के बाद उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार ने कुछ क्षेत्रों को छोड़कर फसल बीमा में अपने हिस्सा का भुगतान कर दिया है।
किसानों के लिए लोन भी लेंगे’
अजित पवार ने कहा था कि मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश हो रही है। एक बार नुकसान का आकलन हो जाने पर हम केंद्र सरकार की मदद की प्रतीक्षा नहीं करेंगे और किसानों की मदद करेंगे। यदि किसानों के लिए हमें लोन भी लेना पड़ा तो हम वह भी करेंगे।