राजस्थान के नागौर में युवक की मौत के बाद उपजा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां गुस्साए लोग परिजनों के साथ भावंडा थाने के बाहर शव को लेकर बैठे हैं। जिसके बाद यहां पुलिस की तैनाती की गई है।
जानकारी के अनुसार, एक अक्टूबर की रात एक दर्जन से अधिक लोगों ने युवक सुनील पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया था। हमलावर युवक को अपनी गाड़ी में पटककर ले गये। परिजनों का कहना है कि हमलावरों ने सुनील से लूटपाट की और उसे घायल अवस्था में ईंट भट्टे के पास फैंककर फरार हो गए।
परिजनों ने लगाया ये आरोप
परिजनों ने घायल सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक दिन पहले उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजन अन्य लोगों के साथ भावंडा थाने पहुंचे और शव के साथ ही धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में परिजन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई सहित 20 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। बताया जा रहा है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज परिजनों से मिलने आ सकते हैं।