उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से तीन श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हादसा मंगलवार देर रात करीब 11 बजे शाकुंभरी मार्ग पर स्थित पूर्वी यमुना नहर के पास हुआ है। हरियाणा प्रदेश के जनपद करनाल के गांव रंधोली निवासी रामपाल का 22 वर्षीय बेटा सचिन अपनी कार से अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी दर्शनों के लिए जा रहे थे। देर रात करीब 11 बजे कस्बे से निकलते ही मां शाकुंभरी देवी मार्ग पर स्थित पूर्वी यमुना नहर के पास पहुंचते ही सामने से आ रही श्रद्धालुओं की कार से भिड़ंत हो गई।
हादसे में हरियाणा के करनाल सरोज पत्नी रामपाल, काजल पुत्री रामपाल, सचिन पुत्र रामपाल व उनके रिश्तेदार पंकज पुत्र रविंदर झिंझाना जनपद शामली तथा सहारनपुर निवासी लविश पुत्र संजय घायल हो गए। इसके अलावा सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शन कर लौट रहे कस्बा रामपुर निवासी रिंकेश पुत्र शिवकुमार व उसके दो अन्य साथी गंभीर घायल हो गए।