कटिहार जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र की मोहनाचांदपुर पंचायत के तेरासी टोला में मंगलवार की शाम पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान गोली मारकर मोहन ठाकुर (46) को बदमाशों ने जख्मी कर दिया। जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए केएमसीएच रेफर कर दिया।
एसपी विकास कुमार ने बताया कि घटना आपसी वर्चस्व की लग रही है। जख्मी मोहन ठाकुर का कहना है कि वे मां के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोग आये और उनलोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उन्होंने अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन एक गोली उनके पैर में लग गई है। साथ ही बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की है जिससे उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोट लगी है।
घटना की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। हो हल्ला होने पर गोली चलाने वाले लोग भाग गये। जख्मी ने पुलिस को दिए बयान में विजय यादव, भगवान यादव, शेषनाथ यादव, श्रवण यादव सहित पांच से दस लोगों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। जख्मी के अनुसार उनकी मां पंचायत चुनाव मैदान में है, जो कुछ लोगों को यह पंसद नहीं है। इसी कारण आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।
वहीं घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह और ओपी अध्यक्ष विजेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया तथा जख्मी से केएमसीएच में मिलकर घटना की जानकारी ली। एसपी विकास कुमार ने बताया कि घटना को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। फायरिंग करने वालों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।