प्रेमिका ने शादी से इनकार किया तो डीटीओ में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर शैलव राज (30) ने आत्महत्या कर ली। शैलव कदमकुआं थाना इलाके के लोहानीपुर काशी नाथ लेन में अपने परिवार के साथ रह रहा था। घर में ही उसने जहर खा लिया। मंगलवार की सुबह कमरे में उसकी लाश मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
परिजन आनन-फानन में उसे पीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने डीटीओ कर्मी को मृत घोषित कर दिया। इधर, आत्महत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची कदमकुआं थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर लिया। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज दिया गया।
परिजनों का आरोप है कि मेडिकल की तैयारी करने वाली एक छात्रा के साथ शैलव का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उस छात्रा ने शादी से इनकार कर दिया। आरोपों की मानें तो शादी करने के लिए छात्रा ने ऑपरेटर से 20 लाख रुपये की डिमांड की थी। वर्ष 2020 में लगे पहले लॉकडाउन के वक्त जब हॉस्टल बंद हुआ तो छात्रा और उसकी मां शैलव के घर पर ही ठहरे थे।
इसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने दिल्ली चली गयी। फिर उसने शैलव से बातचीत भी बंद कर दी। काफी दिनों से वह डिप्रेशन में रह रहा था। परिजनों के मुताबिक घटना की रात दो बजे तक शैलव प्रेमिका से बात कर रहा था। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
मोबाइल और सीडीआर की होगी जांच
कदमकुआं थानेदार विमलेंदु कुमार ने बताया कि मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। पुलिस डीटीओ कर्मी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल की जांच करेगी। इसके बाद घटना से जुड़े राज का पर्दाफाश होगा।