सावरकर को लेकर दिए गए रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह के बयान के बाद से जारी वार-पलटवार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि आरएसएस वाले एक दिन महात्मा गांधी को हटाकर सावरकर को देश का राष्ट्रपिता बना देंगे। अब सावरकर के पोते ने इस पर जवाब दिया है और कहा है कि भारत जैसे देश में कोई एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता है।
सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता गांधी राष्ट्रपिता हैं। भारत जैसे देश में कोई एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता है, यहां हजारों ऐसे हैं जिन्हें भुला दिया गया है।’
1910 के दशक में अंडमान में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सावरकर की दया याचिकाओं के बारे में विवाद का उल्लेख करते हुए राजनाथ सिंह ने मंत्री ने कहा कि यह एक कैदी का अधिकार था और उन्होंने महात्मा गांधी के कहने पर दया याचिका दी थी।
इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘वे विकृत इतिहास पेश कर रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो वे महात्मा गांधी को हटा देंगे और सावरकर को राष्ट्रपिता बना देंगे, जिन पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप था और जिन्हें जस्टिस जीवन लाल कपूर की जांच में ‘हत्या में शामिल’ करार दिया गया था।’