भागलपुर जिले के पीरपैंती बाजार के पश्चिम टोला में शनिवार की देर रात दरिंदे पति औरंगजेब ने दहेज के लिए गर्भवती पत्नी कुलसुम खातून की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
मृतका कुलसुम खातून की मां बीवी रसीदा ने थाने में आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार की रात वे सभी खाना खाकर छत पर सो गए। नीचे आंगन में बेटी कुलसुम तथा दामाद औरंगजेब सो गये। देर रात रोने की आवाज आई तो मैं अपनी दूसरी बेटी के साथ नीचे गयी परंतु वहां कोई नहीं था। बगल की झोपड़ी में गई तो देखा कि दामाद औरंगजेब ने मेरी बेटी का चाकू से गला रेत दिया था। यह देख मैं चिल्लाने लगी तो बेटा व बहु दौड़कर आए तथा कुलसुम को आनन फानन में अस्पताल ले जाने लगे परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मां ने बताया कि साल भर पूर्व पुत्री की शादी औरंगजेब से हुई थी। शादी के बाद से ही वह दहेज के लिए एक लाख रुपया मांग रहा था। बेटी के साथ हमेशा मारपीट एवं प्रताड़ित करता रहता था। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के पास ही औरंगजेब बैठा था। पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।