गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-30 ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस के एएसआई विकास गुलिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अब तक एएसआई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी एएसआई को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।
इस चोरी का मास्टर माइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया है। उसी के कहने पर बदमाशों ने सेक्टर-84 स्थित एक कंपनी के ऑफिस से चार अगस्त को 50 लाख रुपये की चोरी की थी। इस मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे हैं।
महिला एसआई सहित दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, कॉन्स्टेबल से रेप के आरोपी SI से रिश्वत लेने का आरोप
दस लाख का हिस्सा विकास तक पहुंचाया : पुलिस इससे पहले इस मामले अभिनव, अमित उर्फ मित्ता और धारे को गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हीं बदमाशों से पूछताछ के बाद एएसआई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बताया था विकास लगरपुरिया के कहने पर एएसआई विकास गुलिया को दस लाख रुपये चोरी में हिस्से के रूप में पहुंचाए गए थे। गैंगस्टर ने भी 15 लाख रुपये विदेश में मंगवाए थे। बाकी के 25 लाख रुपये चोरी को अंजाम देने वाले चार बदमाशों ने आपस में बांट लिए थे।
पुलिस कर्मी और गैंगस्टर बचपन के दोस्त
एएसआई विकास गुलिया और गैंगस्टर विकास लगरपुरिया दोनों झज्जर जिले के गांव लगरपुरिया के रहने वाले हैं। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की थी। दोनों की काफी अच्छी दोस्ती थी। विकास गुलिया दिल्ली पुलिस में भर्ती हो गया, जबकि लगरपुरिया गैंगस्टर बन गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच काफी बात होती थी। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि एएसआई विकास गुलिया सिर्फ इसी वारदात में शामिल था या फिर गैंगस्टर के साथ अन्य वारदातों में भी शामिल रहा था।
विदेश से गैंग को चला रहा विकास लगरपुरिया
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गैंगस्टर विकास लगरपुरिया साल 2015 में देश छोड़कर फरार हो गया था। तब से आज तक वह विदेश में रहकर ही अपने गैंग को चला रहा है। हालांकि, गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगरपुरिया गैंग द्वारा कोई बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दिया गया। यह गैंग दिल्ली में सक्रिय है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंग के कई बदमाशों को हाल ही में पकड़ा भी था। इससे पहले गैंगस्टर कौशल भी दुबई में रहकर गैंग को चला कर रहा था।
दो दिन की रिमांड पर लिया
अपराध शाखा प्रभारी आंनद यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस में तैनात एएसआई विकास गुलिया को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। दस लाख रुपयों के बारे में पूछताछ की जाएगी। यह भी जानने का प्रयास होगा कि वह इसके अलावा किसी अन्य वारदातों में शामिल है या नहीं।
ट्रेनिंग पर था आरोपी
आरोपी एएसआई विकास गुलिया साल 2010 में दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। दो बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन लेकर एएसआई पद पर हाल ही में पदोन्नत हुआ था। वह अभी ट्रेनिंग पर था। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया।
इसी साल चार अगस्त को की थी चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के कहने पर चार अगस्त को सेक्टर-84 स्थित एक फ्लैट से 50 लाख रुपये की चोरी की थी। फ्लैट में रखे कंपनी के रुपयों को जब बैंक में जमा करवाने के लिए गए थे, तब उस दौरान 50 लाख रुपये गायब मिले थे। इसके बाद 21 अगस्त को खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज किया गया था।
”एएसआई को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। अन्य वारदातों में शामिल होने के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। नजफगढ़ निवासी बदमाश धारे पर 30 मामले, अमित उर्फ मित्ता पर 10 और अभिनव पर दो अपराधिक मामले दर्ज हैं।” -आंनद यादव, प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-31