17 अक्टूबर से यूएई और ओमान की धरती पर शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के घमासान के लिए टीम इंडिया की फाइनल टीम का आज फैसला होना है। बीसीसीआई और सिलेक्टर्स के बीच होने वाली बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल 2021 के यूएई लेग में शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर के नाम पर चर्चा हो सकती है। वहीं, हार्दिक पांड्या टीम में बरकरार रहेंगे या नहीं इस पर भी विचार किया जाएगा। इस मीटिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच रवि शास्त्री भी शामिल होंगे। इस बीच, सोशल मीडिया पर फैन्स चहल को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल ने यूएई लेग में अबतक 12 विकेट अपने नाम किए हैं और वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए गेंद से ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। सिर्फ यही नहीं चहल ने विकेट चटकाने के साथ-साथ रनों पर भी लगाम लगाई है। भारत में हुए आईपीएल 2021 के पहले लेग में चहल विकेट के लिए तरसते नजर आए थे और इसी वजह से उनको टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। राहुल चाहर को युजवेंद्र चहल के ऊपर तरजीह दी गई थी। राहुल चाहर का प्रदर्शन यूएई एडिशन में काफी निराशाजनक रहा है और आखिरी के कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम उनके बिना मैदान पर उतरी। ऐसे में राहुल की खराब फॉर्म का फायदा चहल को मिल सकता है।
श्रेयस अय्यर भी वो नाम है, जिनके ऊपर चर्चा की जा सकती है। अय्यर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया है। चोट के बाद वापसी करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने अपनी सूझबूझ भरी बैटिंग का काफी इंप्रेस किया और कई मैचों में दिल्ली की जीत के नायक रहे। यूएई लेग में श्रेयस अय्यर ने खेले अबतक 6 मैचों में 144 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन नाबाद रहा है। खास बात यह है कि उन्होंने दिल्ली को मुश्किल परिस्थिति से कई दफा निकाल है और टीम की नैया को पार लगाया है।