आईपीएल 2021 के आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रनों से हराकर टूर्नामेंट का समापन किया। टीम की किस्मत अच्छी नहीं रही और वह खराब नेट रन रेट की वजह से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन में पहली बार अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। उन्होंने इस मौके को हाथ से बिल्कुल नहीं जाने दिया और एक विकेट झटक कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चावला अब भारत की तरफ से टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
पीयूष ने हैदराबाद की पारी के दौरान मोहम्मद नबी का विकेट झटका, जिन्होंने कीरोन पोलार्ड को कैच थमाया। लेग स्पिनर ने इस मैच में 38 रन दिए। इस हाई-स्कोरिंग मैच को देखते हुए इतने रन देने को खराब नहीं कहा जा सकता है। पीयूष ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा को पीछे छोड़ा है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले अमित मिश्रा ने 236 मैचों में 262 विकेट चटकाए हैं।इस मैच में उतरते ही चावला ने अपने 250 टी-20 मैच भी पूरे कर लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज 7.47 का रहा है। चावला अब तक मुंबई से पहले तीन आईपीएल फ्रेंचाइजियों की तरफ से खेल चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने 32 गेंदों में 84, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंद में 82 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रयासों की वजह से मुंबई ने अपना आईपीएल इतिहास का बेस्ट स्कोर बनाया। टीम का इससे पहले बेस्ट स्कोर 223 था, जो उसने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ साल 2017 में बनाया था।
इस मैच में उतरते ही चावला ने अपने 250 टी-20 मैच भी पूरे कर लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज 7.47 का रहा है। चावला अब तक मुंबई से पहले तीन आईपीएल फ्रेंचाइजियों की तरफ से खेल चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने 32 गेंदों में 84, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंद में 82 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रयासों की वजह से मुंबई ने अपना आईपीएल इतिहास का बेस्ट स्कोर बनाया। टीम का इससे पहले बेस्ट स्कोर 223 था, जो उसने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ साल 2017 में बनाया था।