अफगानिस्तान से अपनी सेना हटाने के बाद पहली बार अमेरिका ने तालिबान के साथ बैठक करने की घोषणा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अमेरिका कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बातचीत करेगा। यह बैठक इस वीकेंड पर होगी। अमेरिका और तालिबान के बीच होने वाली बैठक में कई एजेंडे शामिल होंगे। एजेंसियों ने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य अफगानिस्तान से फंसे विदेशी नागरिकों और जोखिम वाले अफगानों की निकासी को आसान बनाना होगा। इसके अलावा अमेरिका अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों को लेकर भी तालिबान पर दबाव बनाएगा।
अमेरिका ने जोर देकर कहा कि शनिवार और रविवार को होने वाली इस बैठक से यह संकेत नहीं मिलता कि वह अफगानिस्तान में तालिबान शासन को मान्यता दे रहा है। प्रवक्ता ने कहा, “हम इसके लेकर साफ हैं कि तालिबान को कार्यों के जरिए ही हमारी वैधता हासिल करनी होगी।”
एसोसिएटेड प्रेस ने एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि वीकेंड की यह वार्ता तालिबान नेताओं को प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी कि वे अमेरिकियों और अन्य विदेशी नागरिकों को अफगानिस्तान छोड़ने की अनुमति दें, साथ ही उन अफगानों को भी जो कभी अमेरिकी सेना या सरकार और अन्य अफगान सहयोगियों के लिए काम करते थे।
विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका भी महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों का पालन करने के लिए तालिबान पर दबाव बनाना चाहता है। प्रवक्ता ने शुक्रवार को एएफपी के हवाले से कहा, “हम महिलाओं और लड़कियों सहित सभी अफगानों के अधिकारों का सम्मान करने और व्यापक रूप से समर्थन के साथ एक समावेशी सरकार बनाने के लिए तालिबान पर दबाव डालेंगे।”
प्रवक्ता ने शुक्रवार को एएफपी के हवाले से कहा, “अफगानिस्तान एक गंभीर आर्थिक संकुचन और संभावित मानवीय संकट की संभावना का सामना कर रहा है, हम तालिबान पर भी मानवीय एजेंसियों को जरूरत के क्षेत्रों में मुफ्त पहुंच की अनुमति देने के लिए भी दबाव डालेंगे।”
एएफपी ने बताया कि प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि दोनों पक्षों का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। मध्य कमान के प्रमुख जनरल फ्रैंक मैकेंजी सहित वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने अगस्त में काबुल में तालिबान से मुलाकात की थी, जब अमेरिकी सैनिकों ने एयरलिफ्ट के लिए हवाई अड्डे पर कब्जा कर लिया था।
अमेरिका ने कहा है कि अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान छोड़ने देने में तालिबान ने काफी हद तक सहयोग किया है। इसने यह भी कहा है कि अगस्त में जल्दबाजी में एयरलिफ्ट के दौरान ज्यादातर अफगान सहयोगियों को नहीं निकाला जा सका, अमेरिका ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी से पहले काबुल से हजारों लोगों को बाहर निकाला।