मोटर कंपनी TVS ने भारतीय बाजार भारतीय बाजार में अपडेटेड Apache RTR 160 4V सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ये नई मोटरसाइकिल TVS SmartXonnect, नए LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक नया हेडलैंप और तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आती है। इसके अलावा, Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन में एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड अलॉय व्हील्स के साथ एक एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर और एक नया सीट पैटर्न है।
नई Apache बाइक में गियर शिफ्ट इंडिकेटर और रेडियल रियर टायर भी मिलता है। Apache RTR 160 4V का टॉप-एंड वेरिएंट और स्पेशल एडिशन TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस होगा। TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन में खास स्पोर्टी बॉडी डिकल्स और एक स्पेशल कलर थीम भी मिलती है।
Apache RTR 160 4V (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत और कलर वैरिएंट
मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट्स- ड्रम, सिंगल डिस्क और रियर डिस्क में उपलब्ध होगी। आइए आपको बताते हैं इनकी कीमत:
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन: 1,21,372 रुपये
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (ड्रम): 1,15,265 रुपये
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (सिंगल डिस्क): 1,17,350 रुपये
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (रियर डिस्क): 1,20,050 रुपये