लुटियंस दिल्ली में अकबर रोड के एक साइनबोर्ड को एक बार फिर विरूपित करते हुए उस पर पोस्टर चिपकाकर सड़क को ‘सम्राट हेमू विक्रमादित्य मार्ग’ घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस घटना के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है जिसके लिए हिंदू सेना ने जिम्मेदारी ली है।
नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस को घटना के बारे में सूचित करते हुए पोस्टर को साइनबोर्ड से हटा दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक बयान में कहा, “आज, हिंदू सेना भारत माता के सबसे बहादुर पुत्रों में से एक राजा हेम चंद्र विक्रमादित्य को याद करती है, उन्हें राजा हेमू के नाम से भी जाना जाता है, जिन्होंने एक छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण अवधि में दिल्ली पर शासन किया था।”
हिंदू सेना ने दिल्ली सरकार से आधिकारिक तौर पर अकबर रोड का नाम बदलकर “सम्राट हेमू विक्रमादित्य मार्ग” करने का आग्रह किया।
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब हिंदू सेना ने राजधानी दिल्ली में सड़कों के साइनबोर्ड खराब किए हैं। पिछले साल लद्दाख के गालवान में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां चीनी दूतावास के बाहर एक साइनबोर्ड को तोड़ दिया था।
वहीं, 2019 में, उन्होंने बंगाली मार्केट क्षेत्र में बाबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोतकर दी थी और सड़क का नाम बदलने की मांग की थी। इससे पहले मई 2015 में, मुस्लिम शासकों अकबर और फिरोज शाह के नाम वाली सड़कों के साइनबोर्ड संगठन द्वारा विरूपित किए गए थे।