मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने राजस्थान से दो ड्रग आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मुंबई अपराध शाखा के एएनसी को सूचना मिली थी कि कुछ संगठित गिरोह राजस्थान के प्रतापगढ़ से शहर में हेरोइन की तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ ट्रेन और सड़क मार्ग से लाया जा रहा है।
एएनसी की आजाद मैदान इकाई ने सोमवार को दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में जाल बिछाकर प्रतापगढ़ निवासी हकीम गुल खान (56) और उसके सहयोगी जीवनलाल भेरूलाल मीणा (21) को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खान और मीना के पास से क्रमश: 4.5 किलोग्राम और 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है।दोनों पिछले कुछ दिनों से मुंबई में रह रहे थे।
उन्होंने कहा कि एएनसी अब उन स्थानीय तस्करों का पता लगा रही है, जिन्हें आरोपियों ने ड्रग्स की आपूर्ति की थी। वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र दहिफले और उनकी टीम के साथ अभियान का नेतृत्व करने वाले पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवाडे ने कहा कि टीम ने मुख्य आपूर्तिकर्ता की तलाश भी शुरू कर दी है, जिससे मीना और खान ने हेरोइन खरीदी थी।
अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक मुंबई पुलिस ने नशीले पदार्थों से संबंधित 3,333 मामले दर्ज किए हैं, 3,575 लोगों को गिरफ्तार किया है और 86.50 करोड़ रुपये मूल्य के 3,813 किलोग्राम विभिन्न प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एएनसी ने इनमें से 88 मामले दर्ज किए। इन मामलों के संबंध में 129 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा 60.16 करोड़ रुपये मूल्य के 2,569 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए।