क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज ड्रग पार्टी मामले में मंगलवार को सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से चार आरोपियों को एनसीबी ने कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने चारों को 11 अक्टूबर तक हिरासत में भेज दिया है। अब तक इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरएम नेर्लिकर ने अब्दुल कादिर शेख (30 वर्ष), श्रेयस नायर (23 वर्ष), मनीष राजगरिया (26 वर्ष) और अविन साहू (30 वर्ष) को 11 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। चार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, निर्माण करना, रखना, खरीद-फरोख्त करना), 27 (किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करना) और 27 ए (अवैध तस्करी का वित्तपोषण करना और अपराधी को शरण देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एनसीबी ने अदालत को बताया कि मामला अगाथा क्रिस्टी और शर्लक होम्स के उपन्यासों जैसा हो गया है, जिसमें हर मोड़ पर नए मोड़ आते हैं। पल-पल नए लोगो जुड़ रहे हैं। वहीं, क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के कनेक्शन में एनसीबी ने गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोरा को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी दिल्ली की नमास क्रे नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं।
अदालत ने सोमवार को आर्यन खान (23) और सात अन्य को गुरुवार तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। एनसीबी ने अदालत को बताया था कि मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान और दो अन्य लोगों के व्हाट्सएप चैट से चौंकाने वाली और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है जो मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी को दर्शाती है। एनसीबी ने यह भी दावा किया था कि व्हाट्सएप चैट में आर्यन खान मादक पदार्थ की खरीद के लिए किए जाने वाले भुगतान के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं और कई कोड नामों का उपयोग किया जा रहा है। आर्यन खान के वकील ने दावा किया था कि उनके मुवक्किल के पास से नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ है।
इधर, क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के कनेक्शन में NCB ने मंगलवार को ही गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोरा को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी दिल्ली की नमास क्रे नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं। इन्हें मिलाकर इस केस में अब तक 16 लोग अरेस्ट हो चुके हैं।