छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला स्थित कवर्धा कस्बे में शुक्रवार को धारा 144 लगा दी गई। यह फैसला इस इलाके में दो समुदायों के बीच धार्मिक झंडा हटाने को लेकर हुए विवाद को बाद लिया गया है। पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं कस्बे में करीब 500 पुलिसवालों को तैनात कर दिया गया है। एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।
मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार रात और सोमवार को शांति समिति की बैठक बुलाई थी। इस दौरान लोगों से आने वाले त्योहारों के मद्देनजर लोहरा चौक से धार्मिक झंडा हटाने के लिए कहा गया था। अधिकारी के मुताबिक यह कदम क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मीटिंग के दौरान दोनों पक्ष झंडा हटाने के लिए सहमत हो गए थे। लेकिन दोनों समुदायों से कुछ युवा मौके पर पहुंच गए और पूरा मामला एक गलत दिशा में चला गया। सूचना मिलते ही पुलिस का एक दल मौके पर रवाना हुआ और हालात पर नियंत्रण किया गया। एसपी ने बताया कि कस्बे में फ्लैग मार्च चल रहा है। वहीं डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने धारा 144 लगा दी है।