अवैध रेत उत्खनन और अन्य अपराधों में लिप्त एक बदमाश को भिंड में जब पुलिस पार्टी गिरफ्तार करने पहुंची तो उस पर फायरिंग की गई। पहले बदमाश ने फायरिंग की और जब पुलिस ने उसे पकड़ लिया तो पिता को छुड़ाने के लिए बेटी ने छत से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की। रात के अंधेरे में मां-बेटी फरार हो गईं।
भिंड जिले में चम्बल नदी के बीहड क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन जोरों से चलता है। इसमें आसपास के कई दबंग लिप्त हैं। सूरजपुर थाना क्षेत्र के रानीपुरा का शादीलाल यादव भी अवैध उत्खनन करने वालों में शामिल है। उसका रानीपुरा में आलीशान मकान है और क्षेत्र का दबंग व्यक्ति बताया जाता है। पुलिस में उसके खिलाफ न केवल अवैध उत्खनन बल्कि कई अन्य अपराध भी दर्ज हैं। उसकी पुलिस को तलाश थी और दो दिन पहले वह घर पहुंचा तो अटेर पुलिस ने दबिश दी थी।
पिता के पकड़े जाने पर बेटी ने छत से की फायरिंग
अटेर पुलिस की दबिश पर शादीलाल ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ फायरिंग के बाद जब एक फायर मिस हो गया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। शादीलाल के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद उसकी पत्नी सरोज व बेटी ने छुड़ाने का प्रयास किया। दोनों ने पहले पुलिस पार्टी पर पथराव किया। बाद में बेटी घर से दूसरी बंदूक लेकर छत पर पहुंची और उसने पिता को छुड़ाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। मगर पुलिस की एक पार्टी शादीलाल को लेकर रवाना हो गई तो मां-बेटी अंधेरे में घर से फरार हो गईं।