पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भवानीपुर के साथ-साथ जांगीपुर और समसेरगंज सीट भी जीत ली है। जांगीपुर से टीएमसी उम्मीदवार जाकिर हुसैन को 92 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई है। बता दें कि विधानसभा उपचुनाव में सबकी नजरें भवानीपुरी की सीट पर टिकी थीं। क्योंकि यहां से खुद ममता बनर्जी मैदान में थीं।
वबीं, बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार घोषित किया था। भवानीपुरी में ममता बनर्जी को 58,835 वोटों से जीत हासिल हुई है। भवानीपुरी में जीत के साथ ही ममता बनर्जी ने अपनी कुर्सी से खतरे को खत्म कर दिया है। जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में रची गई साजिश का भवानीपुर के लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
बता दें कि विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम सीट से बनर्जी के हारने के बाद राज्य के मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर सीट खाली कर दी थी ताकि बनर्जी इस सीट से जीत हासिल कर विधानसभा में लौट सकें। टीएमसी ने अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनावों में इस सीट पर करीब 28,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।
वहीं, मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर और समसेरगंज में एक-एक उम्मीदवार की मौत के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया था। भवानीपुर में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। समसेरगंज और जंगीपुर में क्रमशः 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत मतदान हुआ था।