नागपुर-अमरावती हाईवे पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार बस स्टॉप से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तो एक बुर्जग बुरी तरह जख्मी हैं। दुर्घटना दोपहर 2:40 बजे कोंधाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ”मुंबई निवासी डॉ. आशुतोष चंद्रप्रकाश त्रिपाठी के रूप में पहचाने गए शख्स ने तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर को पार करते हुए सड़क की दूसरी ओर बस स्टॉप से टकरा गई और वहां खड़े लोगों को रौंद डाला।”
हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जिनकी पहचान चैताली विनोद सोनबरसे (15), बंधु नागोराव सलवांकर (55), सौर्य सुबोध डोंगरे (8) और शैराली सुबोध डोंगरे (6) के रूप में हुई। मारे गए सभी लोग सतनावरी गांव के हैं। वहीं, ललिता बाबराव सोनबरसे (55) को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
त्रिपाठी डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज, अमरावती में ट्रेनी डॉक्टर हैं। वह दो महिला ट्रेनी डॉक्टर्स के साथ कार से हिंगना की ओर जा रहे थे। त्रिपाठी को आईपीसी और मोटर वीइकल ऐक्ट के प्रवाधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।