भिंड-ग्वालियर हाईवे पर एक यात्री बस और कंटेनर की भिंड़त हो गई। इसमें सात लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
बरेली जा रही थी बस
ग्वालियर से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही बस एमपी 07 पी 1168 हाईवे पर शुक्रवार सुबह 7 बजे एक कंटेनर से टकरा गई। हादसे के चलते बस में सवार 45 लोगों में से 7 की मृत्यु हो गई जबकि 15 यात्री घायल हो गए। हादसा भिंड-ग्वालियर स्थित ग्राम डांग के पास हुआ। बस और कंटेनर में भिड़़ंत में प्रारंभिक जांच में रेफ्रिजरेटेड कंटेनर के चालक की गलती बताई जा रही है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिवहन विभाग के अफसरों ने बस के परमिट और अन्य कागजातों की जांच की थी जिसमें सभी सही पाए गए हैं।
चार मृतकों की पहचान
हादसे में घायल 5 व्यक्तियों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। 2 की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। बाकी घायलों का गोहद के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि कि दुर्घटना में चार मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें रजत राठौर (22) निवासी किलागेट ग्वालियर, गानी आदिवासी (20) निवासी सायगढ़ गांव जिला सागर, हरेंद्र निवासी इटावा और हरिओम निवासी हरदोई यूपी शामिल हैं। वहीं 3 मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोहद भेज दिया है।
घायलों में ये लोग हैं शामिल
ग्वालियर के आजम खां कादरी, अभिषेक पुत्र राजेश सिंह भदौरिया, हरनाथ सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह भदौरिया, नई सड़क की रानी पत्नी सुनील, किलागेट की निशा राठौर पुत्री सुमेर सिंह, ईशा राठौर व शिवानी, संजय पुत्र सतेंद्र राठौर, भोपाल के अस्तित्व पांडेय, उत्तरप्रदेश के आमखो कीि उषा सिंह पत्नी आरआर वैश्य, कन्नौज के सत्यपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह, फर्रुखाबाद के संजय सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह, हरदोई के-राजीव कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह, इटावा के सूरज पुत्र सुनील, कानपुर के रामगुलाम सिंह पुत्र रमा चौहान हैं।