बलिया जिले के पोखरिया गांव में शुक्रवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरा बस पानी से भरे गड्ढे में पलटी खा गयी। इस घटना में बस पर सवार दो स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बस में सवार लगभग ढाई दर्जन से अधिक बच्चों को स्थानीय तैराकों द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया।
घायल बच्चों में एक की पहचान इनियार के विकास सिंह की 12 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी एवं दूसरे की फुलवरिया निवासी विजय साह के 12 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गई है। जिसमें से अर्चना का इलाज स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से कराने के बाद गंभीर स्थिति में बेगूसराय ले जाया गया है।
वहीं पीयूष का इलाज बलिया पीएचसी में करने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली बस पनसल्ला, इनियार, नवटोलिया गांव के बच्चे को लेकर सड़क मार्ग से पोखरिया गांव में प्रवेश कर ही रही थी कि मवेशी को बचाने के क्रम में सड़क पर कीचड़ होने के कारण वह पानी से भरे गड्ढे में पलटी खा गई।
बस के पलटते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई। दर्जनों युवा तैराक बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। साथ ही बस की खिड़की का शीशा तोड़कर बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तैराकों ने बस से 34 स्कूली बैग बरामद किए हैं। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही बलिया एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिकारी जेसीबी के साथ पहुंचे। साथ ही पानी में लगभग डूबी बस को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।