पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया को कुछ साल पहले तक भाजपा पूछती नहीं थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद अब पार्टी ने उन्हें अपना मान लिया है। माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर गुरुवार को इंदौर-ग्वालियर में पार्टी की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में सालों रहे माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर पीसीसी में दोपहर के बाद श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कांग्रेस हाईकमान में मजबूत स्तंभ रहे मध्य प्रदेश के नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर प्रदेश में राजनीतिक आयोजन बदले-बदले स्वरूप में नजर आए। भाजपा ने ग्वालियर में उनकी याद में प्रभातफेरी निकाली और प्रतिमा पर जलाभिषेक भी किया । प्रभातफेरी में भजन-कीर्तन गाते हुए नेता सड़कों पर चले। पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं का सामना कांग्रेस नेताओं से हो गया तो दोनों के बीच कटाक्षों भरा संवाद हुआ। पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कांग्रेस नेता देवेंद्र शर्मा को कहा कि मुख्य धारा में आ जाओ तो कांग्रेस नेता ने कहा वे मुख्य धारा में ही हैं।
ट्वीट पर सीएम शिवराज, वसुंधरा की श्रद्धांजलि
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद अब भाजपा नेता भी माधवराव सिंधिया को सम्मान के साथ याद करते दिखाई दिए। ट्वीटर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माधवराव सिंधिया को याद किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इसी तरह एक अन्य ट्वीट में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी कुछ तस्वीरों के साथ अपने बड़े भाई माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की है।