राजस्थान में एक क्रूर पिता ने अपनी 6 महीने की मासूम बेटी को फर्श पर पटक दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि शख्स अपनी पत्नी से नाराज था और उसके चलते ही उसने बेटी को पटक दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बारां जिले के अतरू पुलिस स्टेशन का यह मामला है, जहां मंगलवार की शाम ने शख्स को घटना को अंजाम दिया। एसएचओ रामकिशन गोदारा ने बताया कि पति और पत्नी के बीच सोमवार को झगड़ा हुआ था। पत्नी को डर था कि उसका पति मंगलवार को लौटकर फिर उस पर हमला बोल सकता है। इस डर के चलते वह अपने मायके चली गई थी।
मंगलवार की शाम को वह लौटी थी ताकि बच्चों को भी अपने साथ ले जा सके। इस दौरान उसका एक बार फिर पति से झगड़ा शुरू हो गया क्योंकि वह बच्चों को साथ नहीं भेजना चाहता था। गोदारा ने कहा कि इसी दौरान शख्स ने पत्नी के हाथ से बच्ची को छीन लिया और उसे फर्श पर पटक दिया। बच्ची के सिर पर चोट लगी थी और तुरंत ही उसकी मौत हो गई। मां ने पुलिस को बताया कि बच्ची को बुखार था, इसलिए वह उसे लेने आई थी। महिला की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा राजस्थान के ही नागौर जिले में एक घटना सामने आई है, जिसमें अधेड़ दंपति ने अलग-अलग पेड़ों से लटककर जान दे दी।
लाडनूं पुलिस थाने के एसएचओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 45 वर्षीय सूरजराम और उसकी पत्नी तीजू रात को अपने खेत में गए थे। इसी दौरान उन्होंने अलग-अलग पेड़ों से लटककर जान दे दी। दंपति का बेटा भारतीय सेना का जवान है और फिलहाल राज्य के ही जैसेलमेर में पोस्टेड है। बेटी की भी शादी हो चुकी है। फिलहाल दोनों की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। यही नहीं डूंगरपुर जिले में भी आत्महत्या का एक केस सामने आया है। यहां एक शख्स ने पंखे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने कहा कि शख्स की पत्नी सुबह उठकर दूध लेने गई थी और जब वह वापस लौटी तो पति को फांसी पर लटका हुआ पाया।